हनीट्रैप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करता था गैंग, दो महिलाओं समेत कुल 4 लोग हुए गिरफ्तार

मुरादाबाद के कुंदरकी थानाक्षेत्र में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। आरोपी दो महिलाओं और उनके साथियों ने बिजनौर निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षक को धोखे से कुंदरकी बुलाया। इसके बाद शिक्षक को कमरे में बंद कर निर्वस्त्र करके वीडियो बना लिया। आरोप है कि इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 25 हजार रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने दो लाख रुपये और मांगे। 

Share this Video

मुरादाबाद के कुंदरकी थानाक्षेत्र में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। आरोपी दो महिलाओं और उनके साथियों ने बिजनौर निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षक को धोखे से कुंदरकी बुलाया। इसके बाद शिक्षक को कमरे में बंद कर निर्वस्त्र करके वीडियो बना लिया। आरोप है कि इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 25 हजार रुपये ऐंठ लिए। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने दो लाख रुपये और मांगे। 

पीड़ित ने रुपये देने से इनकार किया तो वीडियो सोशल मीडिया पर डालने और दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दी। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस मामले में दिल्ली के ओखला निवासी 42 वर्षीय महिला, संभल के बनियाठेर निवासी दूसरी महिला और बदायूं के बिसौली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किया गया चौथा आरोपी पीड़ित शिक्षक के गांव निवासी है। उसने ही शिक्षक को धोखे से उधार लिए पचास हजार रुपये लौटाने के बहाने कुंदरकी बुलाया था। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी फरार हैं। उनकी भी तलाश में टीम जुटी है।

Related Video