मां गंगा ने अपने जल से कराया बजरंग बली का अभिषेक, अद्भुत नजारे को देख संतों ने बजाए ढोल मृदंग

वीडियो डेस्क। संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पानी भले ही अभी रिहाइशी इलाकों तक नहीं पहुंचा हो लेकिन गंगा का पानी संगम स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में ज़रूर प्रवेश कर गया।

/ Updated: Aug 06 2021, 03:30 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पानी भले ही अभी रिहाइशी इलाकों तक नहीं पहुंचा हो लेकिन गंगा का पानी संगम स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में ज़रूर प्रवेश कर गया। जैसे ही मां गंगा का पानी हनुमान मंदिर में प्रवेश हुआ वहां के महंतों और पुजारियों शंख और घंटे बजाकर गंगा मैया का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा- अर्चना और आरती भी की गई। यहां मान्यता है कि जिस साल मां गंगा का पानी इस मंदिर में प्रवेश करता है उस साल कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती है। पौराणिक महत्व वाला यह दुनिया का ऐसा मंदिर है जहां हनुमान जी आराम की मुद्रा में लेटकर अपनों भक्तों को दर्शन देते हैं।