गंगोत्री से गंगासागर तक जगा रहे गंगा संरक्षण की अलख, पूर्व सैन्य अधिकारियों ने की गंगा तलहटी की सफाई

गंगा संरक्षण का संदेश लेकर गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा कर रहे अतुल्य गंगा टीम के पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल ने आज दशाश्वमेध घाट पर वाराणसी नमामि गंगे टीम के साथ गंगा तलहटी की घंटों सफाई की । 

/ Updated: Mar 19 2022, 02:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: गंगा संरक्षण का संदेश लेकर गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा कर रहे अतुल्य गंगा टीम के पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल ने आज दशाश्वमेध घाट पर वाराणसी नमामि गंगे टीम के साथ गंगा तलहटी की घंटों सफाई की । शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट प्रयाग घाट और राजेंद्र प्रसाद घाट पर गंगा के अंदर से प्रदूषित कर रही अनेकों सामग्रियों को बाहर निकाला । ढेरों कपड़े, पॉलिथीन, मूर्तियां आदि गंगा तलहटी से निकालकर लोगों को जागरूक भी किया।

 नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। गंगा तलहटी की सफाई के पूर्व सैन्य अधिकारीयों ने नमामि गंगे टीम के सदस्यों व घाट पर उपस्थित नागरिकों के साथ राष्ट्रध्वज संग आरती कर मां गंगा का अभिनंदन किया । गंगा निर्मलीकरण का संदेश लेकर पहुंचे पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल ने बताया कि अतुल्य गंगा टीम की यह यात्रा 1 मार्च को गंगोत्री के उत्तरकाशी से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को गंगासागर में समाप्त होगी । बताया कि 2850 किलोमीटर की साइकिल यात्रा के दौरान हम गांव - गांव , शहर - शहर गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण का संदेश लोगों को दें रहे हैं । जनसंपर्क द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का आवाह्न कर रहे हैं । गंगा तटीय क्षेत्रों में अधिकाधिक वृक्षारोपण हमारा लक्ष्य है। 

दल के सदस्यों में प्रमुख रूप से सेना के पूर्व इंजीनियर गोपाल शर्मा, कर्नल मनोज केश्वर, लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहुमी के नेतृत्व में लेफ्टिनेंट जनरल आलोक, मेजर जनरल शिव जायसवाल, कैप्टन इंडियन नेवी नवजोत सिंह, ब्रिगेडियर विकास रोहेला, कर्नल दर्शन मेहता, लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र कृष्णिया, अवधेश त्यागी, भार्गव मेहता , डॉ अभय नक्सने, श्रीमती मंजू नक्सने, लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र महापात्रा, कालेश्वर मिश्रा, पर्वतारोही विष्णु सेमवाल, लांस नायक प्रवीण कुमार शामिल हैं । श्रमदान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, रेनू जायसवाल , विजेता सचदेवा रंजीता गुप्ता‌, पूजा मौर्या आदि उपस्थित रहे ।