कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था गैंगस्टर, डीएम ने 39 लाख की संपत्ति कुर्क करते हुए बजवाई डुगडुगी

उन्नाव में गैंगेस्टर वांछित जिले के टॉप टेन अपराधी के खिलाफ DM ने बड़ी कार्रवाई की है । DM ने अपराधी की 39 लाख की चल अचल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई कर दी है । DM की कार्रवाई के बाद पुरवा पुलिस ने अपराधी के घर पर कुर्की नोटिस बोर्ड लगाने के साथ ही डुगडुगी बजवा मुनादी कराई है ।

/ Updated: May 09 2022, 12:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में गैंगेस्टर वांछित जिले के टॉप टेन अपराधी के खिलाफ DM ने बड़ी कार्रवाई की है । DM ने अपराधी की 39 लाख की चल अचल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई कर दी है । DM की कार्रवाई के बाद पुरवा पुलिस ने अपराधी के घर पर कुर्की नोटिस बोर्ड लगाने के साथ ही डुगडुगी बजवा मुनादी कराई है । एक माह के अंतराल में दूसरी बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में अफरा तफरी का माहौल बना है । कुर्की की कार्रवाई के बाद अपराधी की संपत्ति पर बुलडोजर गरजने की तैयारी को अमली जामा पहनाने के लिये जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के टीकरखुर्द गांव के सत्यपाल लोध जो कि शातिर अपराधी है । बता दें पुरवा कोतवाली के अलावा जनपद के अन्य थानों में लूट, डकैती , मारपीट, गैर इरादतन हत्या के 11 मुकदमा दर्ज है । DM रवींद्र कुमार ने जनपद के टॉप टेन अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट के अपराधी सत्यपाल के खिलाफ 14 एक कि कार्रवाई कर कुर्की की कार्रवाई कर दी है । DM की कार्रवाई के बाद जिले के टॉप टेन अपराधी सत्यपाल लोध की संपत्ति कुर्क के लिए पुरवा पुलिस ने CO पुरवा पंकज सिंह के नेतृत्व में कुर्की का बोर्ड लगाकर गांव में मुनादी और डुगडुगी की कार्रवाई की है । अपराधी के घर समेत 39 लाख की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर कब्जे में ली है । 3 मकान , ट्रैक्टर , ट्राली , थ्रेसर आदि समान को कुर्क किया है । गैंगेस्टर आरोपी की जमानत रद्द कराकर गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है । 

इसके अलावा जल्द ही माफिया की संपत्ति कर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को जिला प्रशासन अमली जामा पहना रहा है । एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि माफिया की करीब 40 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।