बहन के साथ अवैध संबंध को नहीं बर्दाशत कर पाए भाई, युवक की हत्या करने के बाद बहन को मारने की थी योजना

यूपी के जिले हरदोई में बहन के साथ अवैध संबंध को भाई बर्दाशत नहीं कर पाए और युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इतना ही नहीं दोनों भाइयों का अपनी बहन को भी मारने की योजना बनाई थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

/ Updated: Aug 24 2022, 01:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में बीते सोमवार को युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। दरअसल दो सगे भाइयों ने मिलकर युवक की हत्या की थी। मृतक युवक के आरोपी की बहन के साथ अवैध संबंध थे, कई बार समझाने के बाद भी जब आरोपी नहीं माने तो दोनो भाईयो ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी। सोमवार को मृतक रामकुमार का शव खेत में पड़ा मिला था। उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी। पुलिस ने इस घटना में गांव के ही मोहित व राहुल दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही गांव से फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने मढ़पाई मोड़ से दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राहुल व मोहित ने बताया कि रामकुमार पुत्र अन्नतराम के संबंध 02 वर्षों से उनकी बहन से थे। जिसके बारे में मृतक रामकुमार को कई बार समझाया गया था लेकिन रामकुमार ने उनकी कोई बात नहीं मानी। राहुल ने 05 दिन पहले अपनी बहन को रामकुमार से मिलते हुए देखा था, इसी बात से नाराज होकर दोनों भाईयों ने रामकुमार को मारने की योजना बनाई और सोमवार की सुबह रामकुमार को खेत में अकेला जाता हुआ देखकर दोनों ने खेत पर पहुंचकर रामकुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके बाद कुल्हाड़ी को अपने घर के कमरे में बक्से के पीछे छिपा दिया। इतना ही नहीं दोनों अपनी बहन की भी हत्या करने की योजना बना रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसपी राजेश द्विवेदी ने क्या कुछ कहा आइए सुनाते हैं।