अमृत योजना के गड्ढे ने ले ली छात्र की जान, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, जमकर हुआ हंगामा

यूपी के हरदोई में अमृत योजना का गड्ढा एक छात्र के लिए जानलेवा साबित हो गया। इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझाकर जाम खुलवाया। 

Share this Video

हरदोई के कोतवाली शहर में सर्कुलर रोड पर कन्हई पुरवा के पास अमृत योजना के तहत खुदी नाली के गड्ढे में छात्र की स्कूटी फंस गई। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर ऊपर से चढ़ गया जिससे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे को देखकर लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी नगर मजिस्ट्रेट शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

कोतवाली शहर के कन्हई पुरवा निवासी अमित राठौर इंटर का छात्र था। बुधवार की शाम को किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर शहर में गया था। वहीं से वापस अपने घर लौट रहा था। सर्कुलर रोड के किनारे अमृत योजना के तहत खुदी नाली में अचानक उसकी स्कूटी फंस गई। वही पीछे से तेज रफ्तार में सीमेंट लादकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मारते हुए रौंद दिया। जिससे स्कूटी सवार अमित राठौर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को देखकर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। 

Related Video