मंत्री के निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल, कहा- अगर नहीं हुआ सुधार तो सीएम योगी तक पहुंचेगी बात 

यूपी के हरदोई में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल मंत्री रजनी तिवारी के निरीक्षण के दौरान खुलती हुई नजर आई। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर इन कमियों में सुधार नहीं होता है तो सीएम योगी तक बात पहुंचेगी। 

/ Updated: Nov 14 2022, 01:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। जहां उन्होंने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया। वार्ड के बाहर उन्हें काफी गंदगी व कमियां नजर आई। जिसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता को इस को जल्द से जल्द सुधार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इतने सेंसटिव वार्ड के बाहर इतनी गंदगी पाया जाना प्रशासनिक अधिकारियों की सजगता पर प्रश्न खड़े करते हैं, साथ ही उनकी शिथिलता को भी दर्शाते हैं।

इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी को भी तलब किया। जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने प्रिंसिपल वाणी गुप्ता और राजेश तिवारी के साथ बैठक कर डेंगू को लेकर क्या किया जा रहा है कितना छिड़काव हुआ इसके बारे में जानकारी ली है। वहीं सीएमओ की सजगता की पोल खुद उनके महकमे की मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल वाणी गुप्ता ने खोल दी। उन्होंने सीएमओ से कहा कि छिड़काव नहीं हो पा रहा है ना तो मेडिकल कॉलेज में हुआ ना डेंगू वार्ड के बाहर हुआ। इसको लेकर पत्र भी लिख चुकी हैं। वहीं सीएमओ राजेश तिवारी मामले को दबाते और फर्जी आंकड़े बाजी की जुगलबंदी करते नजर आए हैं। 

मंत्री रजनी तिवारी ने सख्त लहजे में कहा कि अगर जल्द से जल्द स्वास्थ्य महकमे में सुधार नहीं हो सका तो इस पूरे मामले की शिकायत व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के लिए बेहद फिक्रमंद है। जिसको लेकर तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। डेंगू को लेकर शासन स्तर से बराबर निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन अफसर वर्चुअल मीटिंग में शामिल तो होते हैं लेकिन उसमें मिलने वाले निर्देशों का पालन धरातल पर नहीं करा पा रहे हैं।