करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं बनी सड़क, मोहल्ले के लोगों ने चंदा लगाकर जुटाए पैसे और करवाया ये काम 

यूपी के हरदोई में लंबे समय से सड़क निर्माण न होने पर स्थानीय लोगों ने खुद ही चंदा इकट्ठा किया। इसके बाद उन्हीं पैसों से सड़क का निर्माण करवाया गया। ग्रामीणों की यह पहल चर्चा का विषय बनी हुई है।

/ Updated: Nov 09 2022, 01:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव नजदीक है, अनुमान के मुताबिक दिसंबर माह तक अधिसूचना जारी होने के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जानी है। जिसको लेकर तमाम सियासी दल अपनी अपनी बिसातें सजाने में जुट गए है। हरदोई में नगर निकाय के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई सौ करोड़ रुपया यहां के नगर विकास के लिए भेजा था लेकिन आलम ये है कि शहर का शायद कोई गली मोहल्ला ऐसा हो जहा कि सड़क चलने लायक हो और नालियां दुरुस्त हो। बरसात में घुटनों तक पानी भर जाना आम बात है। यहां के निवासियों ने अब सरकार और नगर पालिका से उम्मीद की डोर तोड़ कर खुद से मोहल्ले का विकास करने की ठानी है। 
Asianet news Hindi की टीम हरदोई नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 आलू थोक उत्तरी में पहुंची जहां स्थानीय निवासियों ने चंदा कर कर 54 हजार रुपए खर्च किए और 50 मीटर की रोड पर इंट्रलाकिंग और नाली की मरम्मत का कार्य खुद से करा डाला। गली में दाखिल होने पर पहला मकान रणवीर सिंह यादव का है जो न्यायिक मजिस्ट्रेट है, इनके घर से इंट्रलाकिंग का कार्य शुरू हुआ जो राजीव मिश्रा, माया मिश्रा, साधु सिंह के मकान तक जाता है।