हिन्दू लड़की का मुस्लिम नाम से जारी हुआ सर्टिफिकेट, राजनीति के बीच हिन्दू समाज ने लगाया लव जेहाद का आरोप

शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला में हिंदू  समाज की लड़की का मुस्लिम नाम रखकर सर्टिफिकेट जारी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां कांधला में हिंदू समाज के लोग लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामले बताते हुए कांधला के चेयरमैन पर उन को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।

/ Updated: Mar 25 2022, 06:05 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला में हिंदू  समाज की लड़की का मुस्लिम नाम रखकर सर्टिफिकेट जारी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां कांधला में हिंदू समाज के लोग लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामले बताते हुए कांधला के चेयरमैन पर उन को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं अब चेयरमैन के पक्ष में गठबंधन के दोनों विधायक व खाप चौधरियों के थामेदार ने आकर मामले को और तूल दे दिया है। उन्होंने साफ तौर से धमकी देते हुए कहा है कि अगर कोई जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे और जिसका जिम्मेदार जिले का शासन-प्रशासन होगा।

दरअसल, आपको बता दें कि मामला काल थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला का है। जहां एक रिया नाम का मुस्लिम लड़का हिंदू नाम की पूजा लड़की से शादी करता है और फिर उसका धोखाधड़ी करते हुए मुस्लिम नाम से साइड इफेक्ट नगर पालिका कांधला से जारी करा लेता है। जिसका खुलासा कांधला वार्ड नंबर 3 का सभासद दीपक सैनी करता है और उसके बाद उसने जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि कांधला चेयरमैन वाजिद हसन के द्वारा ऐसे अनेकों मामलों को बढ़ावा दिया गया है। जिसमें हिंदू समाज की लड़की मुसलमान समाज के लड़कों सै निकाह कराया है और उनके फिर सर्टिफिकेट जारी किए हैं। सभासद दीपक सैनी ने आरोप लगाया था कि यह लोग एससी एसटी जाति की लड़कियों को टारगेट करते हैं। जिससे चुनाव के दौरान उनका लाभ लिया जा सके जहां कल प्रेस वार्ता कर दीपक सैनी और उसके साथियों ने चेयरमैन हाजी वाजिद हसन पर गंभीर आरोप लगाए थे तो वही आज गठबंधन के विधायक प्रश्न चौधरी व अशरफ अली खान ओर खाप चौधरी के थामेदार बाबाओं के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता की और खुलेआम धमकी दी कि अगर कोई इस तरीके से माहौल बिगाडेगा तो हम लोग उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। जिसका जिम्मा जिले के शासन प्रशासन का होगा। गठबंधन विधायकों का कहना है कि जनपद से कोई भी बीजेपी की सीट नहीं निकली है। तो अब वो लोग ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। हम लोग इस चीज को बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर अब कांधला चेयरमैन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो गठबंधन उसका विरोध करेगा गठबंधन के विधायक प्रशन चौधरी का कहना है कि अपहरण के मामले में जो पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वह गलत हुआ है।

गठबंधन और बाबाओं की प्रेस वार्ता में जेएनयू में देश के खिलाफ और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले कश्मीर के साथ चेयरमैन के फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरीके के फोटो तो मोदी योगी के साथ भी कोई खिंचवा सकता है !