डॉक्यूमेंट्री 'काली' के विरोध में उतरी हिन्दू महासभा, कहा- हिंदू देवी देवताओं के साथ भद्दा  मजाक बर्दाश्त नहीं

डॉक्यूमेंट्री काली के विरोध में हिंदू महासभा का विरोध जारी है। इसी कड़ी में डायरेक्टर लीना के खिलाफ हिंदू संगठनों ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और प्रशासन को 24 घंटे का समय देकर उचित कार्रवाई की मांग की। 

/ Updated: Jul 07 2022, 12:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा। डॉक्यूमेंट्री काली में सनातन धर्म की देवी मां काली के पोस्टर के साथ की गई छेड़खानी से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लोग अब सड़क पर उतर आए हैं। डायरेक्टर लीना के खिलाफ जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं, तो वहीं डायरेक्टर के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग भी हिंदू संगठन कर रहे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन दिया, तो वहीं उक्त संगठन की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के तत्वाधान में थाना सदर में मां काली के स्वरूप के साथ फिल्म निर्माता लीना के विरुद्ध F.I.R दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। छाया गौतम ने बताया कि लीना द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्राप्त हुआ है। जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। यह बहुत गंभीर विषय है। इस कृत्य के द्वारा हिंदू समाज के देवी देवताओं को एक सोची समझी साजिश के तहत गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस विषय से आहत होकर प्रशासन को 24 घंटे का समय देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। 24 घंटे में F.I.R ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। सभी ने एक स्वर में इस फिल्म को बनाने वाली निर्माता लीना की निंदा की और अंतिम चेतावनी के रूप में कहा है की वह तत्काल इस फिल्म को बंद करें। वरना सारे भारत में इस फिल्म का विरोध किया जाएगा और इस फिल्म को जहां-जहां प्रदर्शित किया जाएगा इसका प्रदर्शन बंद कराया जाएगा।