रंगभरनी एकादशी पर ब्रज में छाया होली का खुमार, द्वारिकाधीश मन्दिर में भक्तों ने अपने भगवान संग खेली होली

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में भी होली की मस्ती में भक्त अपने भगवान के साथ नजर आए। प्रसाद रूपी अबीर गुलाल और रंग भक्तों के ऊपर डाला गया। समाज गायन और रसिया की तानों पर मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु रखते नजर आए।

Share this Video

मथुरा: रंगभरनी एकादशी के दिन भगवान द्वारकाधीश मंदिर में आज होली खेली गई। ठाकुर द्वारकाधीश से अपने भक्तों के साथ जमकर टेसू के फूलों से बने रंग से होली खेली। भक्त भगवान के संग होली खेलने के लिए लालायित नजर आए जैसे ही प्रसाद रूपी गुलाल और रंग भक्तों के ऊपर डाला गया तो भक्त ठाकुर द्वारकाधीश की भक्ति में सराबोर नजर आए। इस अलौकिक पलका हर कोई साक्षी बनने के लिए भगवान के साथ होली खेलने के लिए भगवान द्वारकाधीश मंदिर पहुंचा। 

समूचे ब्रज मंडल में होली की धूम मची हुई है। सोमवार को रंगभरी एकादशी के दिन ब्रज के सभी मंदिरों में जमकर अबीर गुलाल और प्राकृतिक फूलों से बना रंग भक्तों के ऊपर डाला गया। भगवान और भक्तों के बीच होली का अलौकिक पल को हर कोई देसी करो उन पलों का साक्षी बनना चाहता है। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में भी होली की मस्ती में भक्त अपने भगवान के साथ नजर आए। प्रसाद रूपी अबीर गुलाल और रंग भक्तों के ऊपर डाला गया। समाज गायन और रसिया की तानों पर मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु रखते नजर आए। द्वारकाधीश मंदिर के सेवायत सोने-चांदी जट्ट कुछ कार्यों से भक्तों के साथ होली खेलते हुए दिखाई दिए। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में आने वाले भक्तों उस अलौकिक पल को यादगार बनाने के लिए द्वारकाधीश भगवान के साथ होली खेलते हैं। देश के कोने कोने से श्रद्धालु ब्रज की होली का आनंद लेने के लिए कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे। 

दिल्ली और बिहार से ठाकुर द्वारकाधीश के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से जब बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह की होली का जो आनंद है वह केवल ब्रज में ही मिलता है। बृज की जो होली है उसका एक अलग ही महत्व यहां देखने को मिलता है। बहुत ही आनंद इस होली में आ रहा है और यहां रहकर इस होली का आनंद जिस तरह से मिल रहा है हम नसीब वाले हैं। होली के समय हम लोग यहां द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन को आए।

Related Video