एक साल से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था अस्पताल, मरीजों को बाहर निकालकर अस्पताल को कर दिया सील

 उन्नाव स्थित हरदोई मार्ग पर लखनऊ तिराहे के निकट नगर में संचालित अवैध अस्पताल पर एसडीएम ने बड़ी कार्यवाही की है। अनियमितता पाए जाने पर उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला रहमान चैरिटेबल अस्पताल को किया सीज। यहां हॉस्पिटल पिछले 1 साल से बिना  रजिस्ट्रेशन के चल रहा था।

Share this Video

 उन्नाव: यूपी के उन्नाव स्थित हरदोई मार्ग पर लखनऊ तिराहे के निकट नगर में संचालित अवैध अस्पताल पर एसडीएम ने बड़ी कार्यवाही की है। अनियमितता पाए जाने पर उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला रहमान चैरिटेबल अस्पताल को किया सीज। यहां हॉस्पिटल पिछले 1 साल से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। बड़ी बात तो यह है कि स्वास्थ विभाग के अफसरों के रहमोंकरम और मिलीभगत से अवैध रूप से इसका संचालन किया जा रहा था। रहमान चैरिटेबल हॉस्पिटल नाम से संचालित है। अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों को सुरक्षित एंबुलेंस से सीएससी बांगरमऊ में भर्ती कराया। अभी 1 सप्ताह पहले ही कई अस्पतालों में अनियमितता के चलते सील किए गए थे। फिर भी हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन की जांच के बिना भी बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे हैं।

Related Video