शामली में मनुष्यों के कंकाल मिलने से मची सनसनी, जानिए आखिर क्यों जांच टीम भी रह गई दंग
यूपी के शामली जनपद में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की जानकारी लगते ही आनन-फानन में एसपी औऱ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है।
शामली जनपद में मनुष्य का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। एक बिटौड़े में आग लगने से जलकर मौत हो गई है। मनुष्य के कंकाल बिटौड़े में लगी आग की राख में पड़े मिले है। जिसकी सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एसपी शामली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर बिटौड़े में मनुष्य के कंकाल मिले हैं। आसपास के लोगो के मुताबिक बिटौड़े के अंदर दो कंकाल होने की आशंका है। फिलहाल कंकाल के अवशेष को शामली पुलिस ने फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिए हैं और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव श्यामली-शामला का है। जहां पर देर रात एक दुकान में आग लग गई थी। जिसमें दो मनुष्य के कंकाल मिले हैं। सुबह जब एक महिला खेत में गोबर डालने के लिए गई तो उसने देखा कि बिटौड़े की राख में मनुष्य के कंकाल पड़े हुए हैं, जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर तत्काल प्रभाव से एसपी शामली अभिषेक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचेऔर फॉरेंसिक टीम के माध्यम से कंकाल कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिये है।