'तेरी औकात है तो चालान कर...', नेताजी की बद्तमीजी पर फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक पुलिसवाला

यह वीडियो उन्नाव सदर कोतवाली का है, जिसमें ट्रैफिक सिपाही फूट-फूटकर रोता हुआ इंस्पेक्टर के कमरे में दिखाई दे रहा है।  हालाकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूपी डीजीपी के निर्देश पर तीनों आरोपी बीजेपी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

/ Updated: May 20 2022, 08:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: अक्सर आपने पुलिस की वजह से जनता को रोते देखा होगा, लेकिन हम जो वीडियो दिखा रहे हैं वो हैरान करने वाला है। दरअसल, यह वीडियो उन्नाव सदर कोतवाली का है। इसमें ट्रैफिक सिपाही फूट-फूटकर रोता हुआ इंस्पेक्टर के कमरे में दिखाई दे रहा है। पंचायत लगाए जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं वो रोते हुए सिपाही को देख रहे हैं। हालाकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूपी डीजीपी के निर्देश पर तीनों आरोपी बीजेपी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की गाड़ी गुजर रही थी। यह गाड़ी बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की बताई जा रही है। ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने इसकी फोटो खींच लिया और रोकने की कोशिश की। इस पर गाड़ी में बैठे लोग आग बबूला हो गए और बीच सड़क ट्रैफिक सिपाही को कहा- 'तुम्हारी औकातत क्या है?  चालान कर, मैं तुझे कोतवाली में बंद कराता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूं। सत्ता के नशे में चूर नेता जी पूरा मामला लेकर कोतवाली पहुंच गए। बेचारा ट्रैफिक सिपाही कई नेताओं की कुर्सी के सामने खड़ा रहा।'

आरोपियों पर हुई कार्रवाई
डीजीपी ने संज्ञान लेते हुए मुख्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे का है. मंगलवार देर शाम यातायात पुलिस में तैनात सिपाही माधव अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान चौराहे पर एक कार खड़ी थी। इस कार में बीजेपी का झंडा लगा था. सिपाही ने पूछताछ की तो कार में सवार युवक भड़क गए और अभद्रता पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं कार में मौजूद एक युवक ने उसे औकात में रहने तक की धमकी दे दी।