गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, गोद में बच्चे को देखकर करने लगे दुलार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनात ने गोरखपुर में जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान बच्चे को गोद में देखकर वह उसका दुलार भी करने लगे। अधिकारियों को उन्होंने समस्याओं के जल्द निस्तारण का निर्देश भी दिया। 

Share this Video

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में कई कार्यक्रमों का हिस्सा लिया औऱ शाम 4:00 बजे गोरखपुर एमजी कॉलेज में उन्होंने एक मूर्ति का अनावरण किया। वहीं सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूजा करने के बाद फरियादियों की समस्या सुनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरियादियों के बच्चों के साथ लाड प्यार करते दिखे और साथ ही साथ उन्हें चॉकलेट भी दिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, फरियादियों की समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए ताकि फरियादी को दिक्कतें ना हो। इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में फरियादियों की काफी भीड़ दिखी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों के समस्याओं को जल्द निस्तारण दिलाने के लिए अधिकारियों को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी गौरव ग्रोवर समेत तमाम कई अधिकारी मौजूद रहे। 

Related Video