Haridwar: पुलिस लाइन में 'जंगली हाथी' ने दी दस्तक, देखें वीडियो

शुक्रवार देर रात हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन  में एक जंगली हाथी घुस आया। हाथी काफी देर तक हरिद्वार पुलिस लाइन में विचरण करता रहा और एक पेड़ को तोड़ दिया। इससे पहले भी गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ मचाई थी।
 

/ Updated: Dec 11 2021, 05:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरिद्वार: जंगलों से सटे इलाकों में अक्सर जंगली जानवरों के भटकने के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। इसी बीच शुक्रवार देर रात हरिद्वार (Haridwar) से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया, एक हाथी रिहायसी इलाके में पहुंच गया। देर रात हाथी को देखकर लोग अपने घरों में छिप गए। वायरल वीडियो हरिद्वार के रोशनाबाद का बताया जा रहा है।

तीर्थनगरी हरिद्वार में जंगली हाथियों के आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला जारी है। देर रात रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन (Roshanabad Police Line) में एक हाथी दिखाई दिया। हाथी काफी देर तक हरिद्वार पुलिस लाइन में विचरण करता रहा और एक पेड़ को तोड़ दिया।

बता दें कि, हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नहीं है। दरअसल, इससे पहले भी गुरुवार देर रात हाथियों के झुंड ने एसएसपी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ (Elephants vandalized in Haridwar) मचाई थी। दो से तीन हाथी पहले तो एसएसपी कार्यालय के बाहर चहलकदमी करते रहे। इसके बाद कार्यालय की दीवार से सटे पीपल के पेड़ के पत्ते और छाल खाई। हाथी इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने पेड़ को जड़ से उखाड़ दिया और दीवार ढहा दी।

इससे तीन दिन पूर्व भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था। वन विभाग जंगली जानवरों को रोकने के लाख दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे हैं। प्रस्तावहरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा हरिद्वार राजाजी नेशनल पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं। इससे अक्सर वन्य जीव और मानव टकराव की स्थिति बन जाती है।