कानपुर DM नेहा शर्मा ने शुरू की खास पहल, कैम्प कार्यालय से की पल्स पोलियो महाअभियान की शुरुआत

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने  बेटे अधिराज एवं दलेल पुरवा निवासी कलीम अशरफ के पुत्र मोहम्मद अफ्फान आयु 2 वर्ष  को पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ किया। 

Share this Video

कानपुर:  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने बेटे अधिराज एवं दलेल पुरवा निवासी कलीम अशरफ के पुत्र मोहम्मद अफ्फान आयु 2 वर्ष को पोलियो की खुराक पिला कर पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ किया। 

उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ आज 2149 बूथों से किया जा रहा है। सभी जनपद वासी अपने 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाए तथा कल 21से मार्च 26 मार्च तक 1850 टीमों द्वारा घर घर जाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सभी जनपद वासी अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाए।

 जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 273 ईट भट्टो में 70 मोबाइल टीमों द्वारा पल्स पोलियो की बच्चों को खुराक पिलाने हेतु टीमें भेजी जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित ,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, यूनिसेफ से फुजैल अहमद जिला समन्वयक, अमिताभ बाजपेई मण्डलीय कोऑर्डिनेटर, डब्ल्यूएचओ से अरशद अली प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Video