कानपुर से गोंडा: बदमाशों के चंगुल से छूट जैसे ही मां से मिला मासूम, फफक कर रो पड़ी मां

वीडियो डेस्क।  उत्तर प्रदेश के गोंडा में किडनैप हुए किराना व्यवसायी के आठ वर्षीय बच्चे को शनिवार तड़के पुलिस और एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के बाद 17 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान दो अपहर्ताओं को गोली भी लगी। मुठभेड़ में एक महिला समेत कुल पांच बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा में किडनैप हुए किराना व्यवसायी के आठ वर्षीय बच्चे को शनिवार तड़के पुलिस और एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ के बाद 17 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान दो अपहर्ताओं को गोली भी लगी। मुठभेड़ में एक महिला समेत कुल पांच बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। गुरूवार दोपहर किराना व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर बदमाशों ने चार करोड़ की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत बच्चे को सकुशल बचा लिया गया । घटना में प्रयुक्त अल्टो कार, और बदमाशों के पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस टीम को दो लाख रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

Related Video