चाकू मार कर अपनी चाची और भतीजे को उतारा मौत के घाट, चंद घंटों में डबल मर्डर का आरोपी शकील चढ़ा पुलिस के हत्थे

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में चबूतरे पर दरवाजा निकालने को लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग व उसके साथी ने सोमवार को घर में घुसकर मां-बेटी पर चाकू से हमला बोल दिया। बचाव में आए जेठ के पुत्र को भी पड़ोसी बुजुर्ग ने चाकू से हमला कर दिया। 

/ Updated: Mar 22 2022, 12:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में चबूतरे पर दरवाजा निकालने को लेकर 70 वर्षीय बुजुर्ग व उसके साथी ने सोमवार को घर में घुसकर मां-बेटी पर चाकू से हमला बोल दिया। बचाव में आए जेठ के पुत्र को भी पड़ोसी बुजुर्ग ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें महिला और युवक की मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नरायण सिंह मौके पर पहुंच गए। आरोपी बुजुर्ग को पुलिस ने महज दो घण्टे में ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली है। आरोपी अस्पताल में भर्ती है। 

शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला पड़ाव निवासी साबिर उर्फ पप्पू की मोहल्ला गढैया में कपड़े की दुकान है। घटना के दौरान पप्पू और उसका पुत्र आबिद दुकान पर थे। घर पर पत्नी संजीदा बेगम और बेटी शिम्मी थीं। मृतक अकील के पिता सकील ने बताया कि पडौसी सलीम खान से चबूतरे की तरफ दरवाजा निकालने को लेकर विगत 6 वर्ष से रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि सोमवार सायं 6 बजे के करीब पप्पू के घर में उसकी पत्नी संजीदा बेगम (45) पुत्री शिम्मी (16) अकेली थीं। आरोप है कि सलीम अपने हाथ में बड़ा चाकू लेकर दरवाजे में लात मारते हुए घर मे घुसा उसके साथ शानू नाम का एक व्यक्ति और था। सलीम ने सर्वप्रथम संजीदा बेगम पर चाकुओं से हमला बोल दिया। चीखपुकार सुन उसकी बेटी शिम्मी बचाने आई तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। मां-बेटी की चीख पुकार सुन महिला का जेठ का लड़का अकील पुत्र शकील बचाने आया और उसने हमलावर को पकड़ लिया। बचाव के लिए हमलावर ने उसे भी चाकुओं से गोद दिया। घटना को अंजाम देकर सलीम साथी के साथ फरार हो गया।

घटना की जानकारी के बाद एसपी ग्रामीण सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना में महिला और उसके जेठ के लड़के की मृत्यु हो गई। वहीं लड़की का इलाज जारी है। हालांकि घटना के बाद आलाधिकारियों ने पुलिस की पांच टीम गठित कर आरोपी हत्यारे सलीम की तलाश में जुट गई। पुलिस की घेराबंदी के बाद महज दो घण्टे के अंदर ही आरोपी हत्यारे सलीम को पुलिस ने भूड़ा नहर पुल के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जबाबी कार्रवाई में आरोपी सलीम के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।