किस्सा यूपी का: उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर यूपी के सीएम तक, 'योगी आदित्यनाथ' का 'अजेय' सफर

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जब से गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तब से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। योगी आदित्यनाथ के इस सीट पर आ जाने से यह राज्य की हॉट सीट बन गई है। इसी के साथ सभी की निगाहें इस सीट पर टिकीं हुई है

Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जब से गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तब से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। योगी आदित्यनाथ के इस सीट पर आ जाने से यह राज्य की हॉट सीट बन गई है। इसी के साथ सभी की निगाहें इस सीट पर टिकीं हुई है। फिलहाल आज हम चर्चा करने जा रहे हैं कि किस तरह से योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के पहाड़ों से निकलकर नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े पीठ के महंत बने और फिर यूपी के मुख्यमंत्री बनने का सफर उन्होंने तय किया। 

योगी आदित्यनाथ न सिर्फ नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े गोरक्षपीठ के महंत हैं बल्कि उनके नाम कई और रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने विकास के मुद्दों की राजनीति करते हुए 42 साल की उम्र में 5 लगातार बार सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय योगी आदित्यनाथ का अजय सिंह बिष्ट से लेकर यूपी के सीएम बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था।

Special Story: गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के ख‍िलाफ कौन हैं वो 22 प्रत्याशी, जान‍िए सभी की ड‍िटेल

Related Video