अयोध्या में तेजी से चल रहा प्रभु के धाम का काम, जानिए कहां तक पहुंचा श्री राममंदिर निर्माण का कार्य

राम नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण कार्य का तेजी से जारी है। राम मंदिर में मकराना के पत्थरों पर नक्काशी का काम प्रगति पर है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि परकोटा को नौ लाख घनफुट पत्थरों से तैयार किया जाएगा।

/ Updated: May 07 2022, 05:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में प्रभु राम के धाम का काम तेजी से चल रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया शीघ्र ही गर्व है और उसके चारों ओर का प्लिंथ निर्माण पूरा होगा। राजस्थान के भरतपुर जनपद के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र की पहाड़ियों के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ नक्काशी दार पत्थरों को लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। संपूर्ण मंदिर में लगभग 4.70 लाख धन फुट नक्काशी दार पत्थर लगेंगे। नक्काशी दार पत्थर अयोध्या पहुंचना प्रारंभ हो गया है गर्भ ग्रह में लगने वाला मकराना के सफेद संगमरमर पत्थर की नक्काशी का कार्य प्रगति पर है। यह पत्थर भी शीघ्र अयोध्या पहुंचना प्रारंभ हो जाएंगे। 

उन्होंने बताया ग्रेनाइट पत्थर के लगभग 17000 ब्लॉक लगेंगे जो बेंगलुरु और तेलंगाना की खदानों से आ रहे हैं ।मंदिर का क्षेत्रफल लगभग 2.7 एकड़ है। परंतु इसके चारों ओर 8 एकड़ भूखंड को अपने भीतर समाता  हुआ एक आयताकार परकोटा बनेगा। यह परकोटा भी 9 लाख घनफुट पत्थरों से तैयार होगा। इस पर भी समानांतर कार्य चल रहा है। मंदिर के चारों ओर की मिट्टी का कटान रोकने के लिए तथा मंदिर के पश्चिम में प्रवाहित सरयू नदी के किसी भी संभावित आक्रमण को रोकने के लिए मंदिर के पश्चिम दक्षिण व उत्तर में रिटेनिंग वॉल निर्माण का कार्य भी साथ साथ चल रहा है । यह रिटेनिंग वाल जमीन में 16 मीटर गहराई तक जाएगी और जमीन के सबसे निचले स्तर पर 12 मीटर चौड़ी होगी।