'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारों से गूंजा लखनऊ का इकाना स्टेडियम, देखें वीडियो

कांग्रेस की ओर लड़की हूं, लड़ सकती हूं थीम पर यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी की जा रही है। महिला मैराथन को अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कांग्रेस ने एक बार फिर 28 दिसंबर को इकाना स्टेडियम से मैराथन के आयोजन की घोषणा की थी। महिला मैराथन दौड़ में प्रतिभागी छात्राओं की तादाद काफी दिखी।
 

/ Updated: Dec 28 2021, 01:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के शहीद पथ (Shaheed path) स्थित इकाना स्टेडियम (Ekana stadium) में 28 दिसंबर यानी मंगलवार को कांग्रेस ने मैराथन दौड़ ( Marathon Run) का आयोजन किया। बता दें कि यह मैराथन लखनऊ में बीते रविवार को आयोजित होनी थी। मगर तब कांग्रेस को इसकी अनुमति नहीं मिली थी। इस मैराथन में अव्वल आने वाली पूजा पटेल ने बताया कि उन्हें इस आयोजन का हिस्सा बनकर काफी खुशी मिली है। ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, इससे हौसला बढ़ता है।

बता दें कि कांग्रेस (Congress) की ओर लड़की हूं, लड़ सकती हूं थीम पर यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha chunav 2022) की तैयारी की जा रही है। महिला मैराथन को अनुमति नहीं मिलने के बावजूद कांग्रेस ने एक बार फिर 28 दिसंबर को इकाना स्टेडियम से मैराथन के आयोजन की घोषणा की थी। महिला मैराथन दौड़ में प्रतिभागी छात्राओं की तादाद काफी दिखी। सभी जोश से लबरेज नजर आ रहे थे। इस बाबत यूपी कांग्रेस की ओर बयान जारी कर कहा गया था कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महिला की बुलंद होने वाली आवाज अब निश्चित तौर पर प्रदेशभर की महिलाओं के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बनेगी।

गौरतलब है कि लखनऊ में पहले 26 दिसंबर को मैराथन आयोजित की गयी थी लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी इजाजत नहीं मिलने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि लखनऊ में मंगलवार को मैराथन के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद पंजीकरण के लिये निर्धारित समय सुबह आठ बजे से ही प्रतिभागियों की भीड़ जुटने लगी ।