केजीएमयू में चिकित्सा व्यवस्था ठप, प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने ओपीडी में जड़ा ताला 

लखनऊ स्थित केजीएमयू में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने ओपीडी में ताला जड़ दिया। इस बीच कर्मचारियों औऱ तीमारदारों में झड़प भी देखने को मिली। हालांकि कर्मचारी अपनी जिद पर अड़े रहे। 

Share this Video

केजीएमयू में मंगलवार को चिकित्साव व्यवस्था पूरी तरह से ठप नजर आई। यहां कर्मचारियों की नाराजगी के बाद ओपीडी पर ताला जड़ दिया गया। दरअसल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर यहां मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच तीमारदार और कर्मचारियों के बीच में झड़प भी देखने को मिली। 
आपको बता दें कि पूर्व में भी इस बात की चेतावनी प्रशासन को दी गई थी कि मंगलवार को कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी उनकी मांगों को लेकर कोई गौर न किया गया। इसके बाद मंगलवार की सुबह ही कर्मचारियों ने ओपीडी पर ताला जड़ दिया। 

Related Video