MA पास सपा प्रत्याशी को नहीं आती अखिलेश के नाम की स्पेलिंग, पूरे नाम का कर दिया संधि विच्छेद

वीडियो में सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर पार्टी अध्यक्ष अखिलेेश यादव  के नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग बोलने में भी लड़खड़ाती नजर आ रही हैं और गलत स्पेलिंग बता रही हैं। जबकि उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करते समय खुद को एमए पास बताया है।

Share this Video

अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान में अब महज चार दिन शेष हैं। इसी काे देखते हुए सभी प्रत्याशियों के साथ पार्टियों के बड़े नेताओं का धुंआधार प्रचार शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर पार्टी अध्यक्ष अखिलेेश यादव के नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग बोलने में भी लड़खड़ाती नजर आ रही हैं और गलत स्पेलिंग बता रही हैं। जबकि उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करते समय खुद को एमए पास बताया है। इस संबंध में जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी को भले ही कुछ पता न हो, लेकिन उन्हें साइकिल का निशान पता है।

Related Video