शॉर्ट सर्किट के कारण चलती कार में लगी भीषण आग, पति-पत्नी समेत तीन बच्चे थे सवार, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर में अचानक एक चलती कार में आग लग गई। सड़क पर ही धूं-धूं कर कार जलने लगी। आग लगते ही चालक ने कार को सड़क किनारे रोक दिया। जिसके बाद ड्राइवर और उसमें सवार सवारिया बाहर निकल आये। जिस वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई। 

Share this Video

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर में अचानक एक चलती कार में आग लग गई। सड़क पर ही धूं-धूं कर कार जलने लगी। आग लगते ही चालक ने कार को सड़क किनारे रोक दिया। जिसके बाद ड्राइवर और उसमें सवार सवारिया बाहर निकल आये। जिस वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई। आपको बता दें बदोसराय क्षेत्र के पंजरौली नहर के पास एक चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा बाराबंकी की तरफ से बदोसराय की ओर जा रही थी तभी अचानक कार में आग लग गई।

गाड़ी का इंजन जलकर हुआ खाक
वहीं आनन-फानन में सभी कार से बाहर निकले। इस बीच आग और तेज हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लगभग कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गाड़ी का इंजन जलकर राख हो गया था।

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
इस पूरी घटना पर बदोसराय थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया हम लोगों को सूचना मिली कि एक कार में आग लग गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान गाड़ी में तीन लोग सवार थे। गाड़ी के बोनट से धुआं उठता देख तीनों तुरंत बाहर कूद गए। तभी गाड़ी से आग की लपटें उठने लगी। आसपास धुएं का गुबार बन गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Related Video