'मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूँ...' की तख्ती लेकर थाने पहुंचा बदमाश, अपहरण कांड में 25 हजार का इनाम था घोषित

गोंडा पुलिस के भय व डर से गल्ला व्यवसायी अपहरण काण्ड का वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी गौतम सिंह अपने भाई अनिल सिंह के साथ छपिया थाने में जाकर "मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं’’ की लिखित तख्ती हाथ में लेकर 'आप मुझे गिरफ्तार कर लो गोली ना मारो हमको गोली से डर लगता है' कहते हुए आत्मसमर्पण किया। 

Share this Video

गोण्डा: खबर गोंडा से है। जहां गोंडा पुलिस के भय व डर से गल्ला व्यवसायी अपहरण काण्ड का वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी गौतम सिंह अपने भाई अनिल सिंह के साथ छपिया थाने में जाकर "मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं’’ की लिखित तख्ती हाथ में लेकर 'आप मुझे गिरफ्तार कर लो गोली ना मारो हमको गोली से डर लगता है' कहते हुए आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के दौरान अभियुक्त गौतम सिंह ने बताया कि मैं व्यापारी अपहरण काण्ड में शामिल था। और पुलिस अधीक्षक गोंडा की अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के डर व भय से खुद थाने में आकर आत्मसमर्पण किया हूं।

 छपिया पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। बीते दिनों छपिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक गल्ला व्यवसाई का कुछ लोगों ने दुकान से अपहरण किया था। शोर मचाने पर गल्ला व्यवसाई को छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे और गल्ला व्यवसाई से रंगदारी की मांग की थी। जिसमें अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था गौतम सिंह वांछित चल रहा था और पुलिस के खौफ से आज आप समर्पण किया है।

Related Video