हरदोई में युवक पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, गंभीर हालत में घायल जिला अस्पताल रेफर

यूपी के हरदोई में एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने फायर झोंक दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Share this Video

हरदोई: लोनार थाना क्षेत्र के भीखपुर में युवक के पैर पर गोली लगने की घटना सामने आई हैं। जिसमें युवक ने अज्ञात चार हमलावरों पर फायर करने का आरोप लगाया हैं। सूचना पर परिजनों ने युवक को घायल अवस्था में सीएचसी बावन में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हैं।
लोनार प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक युवक के पिता ने सूचना दी हैं कि उसका पुत्र पवन दीक्षित खेत जा रहा था। इसी दौरान उसे अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें देखकर वह भाग खड़ा हुआ, इसी दौरान किसी अज्ञात हमलावर ने पवन पर फायर झोंक दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया हैं। पिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हैं। स्थानीय पुलिस ने प्रथम दृष्टया कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया हैं। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि जांच चल रही हैं, जांच में जो भी तथ्य आएंगे उनसे अवगत कराया जायेगा।

Related Video