घर से प्रताड़ित महिला को बचाने पहुंचे पुलिसकर्मियों से भीड़ ने छीना पिस्टल और मोबाइल, देखें वीडियो

फिरोजाबाद में देर रात्रि एक महिला की पिटाई की सूचना पर पहुंची डायल 112 के कर्मचारियों के साथ गांव के लोगों ने की हाथापाई और उनकी पिस्टल और मोबाइल को भी छीन लिया। डायल 112 की पिस्टल और मोबाइल छीनने की सूचना पर जनपद के 8 थानों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची। 

/ Updated: Mar 21 2022, 01:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

आगरा: फिरोजाबाद में देर रात्रि एक महिला की पिटाई की सूचना पर पहुंची डायल 112 के कर्मचारियों के साथ गांव के लोगों ने की हाथापाई और उनकी पिस्टल और मोबाइल को भी छीन लिया। डायल 112 की पिस्टल और मोबाइल छीनने की सूचना पर जनपद के 8 थानों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची। जिसमें पीड़ित महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, डायल 112 कर्मचारियों के साथ हुई हाथापाई व पिस्टल छिनने की घटना के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है ।

मामला फिरोजाबाद के थाना लाइनपार के गांव कूपा का है जहां डायल 112 को सूचना मिली कि एक महिला को उसके ससुराली जन बुरी तरीके से पीट रहे हैं सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां पर काफी लोगों की भीड़ लगी हुई है और महिला के साथ मारपीट कर रही है मामले की संगीनता को देखते हुए डायल 112 ने पहले महिला को बचाने की कोशिश की तो वहां पहले से एकत्रित भीड़ ने डायल 112 के कर्मचारियों की पिस्टल और मोबाइल छीना लिया जिसकी सूचना डायल 112 ने अपने संबंधित अधिकारियों को दी अधिकारियों ने मामले की संगीनता को देखते हुए सात आठ थानों का फोर्स मौके पर भेजा और वहां से पीड़ित महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा वही आरोपी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने पकड़ने के लिए दविश देना शुरू कर दिया है ।