मदरसों के सर्वे का सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने किया विरोध, कहा- इसे नहीं करेंगे बर्दाश्त 

मदरसों के सर्वे को लेकर सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने विरोध दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मदरसों को ग्रांट देने और सरकारी मदद की भी बात कही। 

/ Updated: Sep 10 2022, 12:11 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

योगी सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे कराए जाने को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। उनका कहना है कि इसे वो बर्दास्त करने वाले नही है। 
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू होने जा रहा है जिस पर सपा विधायक ने अपना विरोध दर्ज कराया है। जियाउर्रहमान बर्क ने इसे राजनीति करार देते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति नही होनी चाहिए, मदरसों के सर्वे का क्या मतलब है उनकी चैकिंग करा कर सरकार क्या साबित करना चाहती है, ये गलत है हम इसका विरोध करते है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ करना ही है तो मदरसों को ग्रांट दीजिये, सरकारी मदद करिए और जो बच्चे मदरसे में पढ़ रहे है वो कोई विदेशी थोड़े ही है वो भी इसी देश के नागरिक है उनके साथ इस तरह का भेदभाव करना, और अपनी राजनीति चमकाने के ये बहुत नीची हरकत है इसे हम बर्दाश्त करन वाले नही है। संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के विवादित बयानों के बाद अब उनके पोते ने बयानबाजी में कमान संभाल ली है, वो प्रदेश सरकार को घेरने का कोई भी मौका नही छोड़ते है।