महिला ने डीएम ने रो-रोकर लगाई इंसाफ की गुहार, सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा- जल्द लिया जाएगा एक्शन 

यूपी के मुरादाबाद में महिला ने जिलाधिकारी के सामने रो-रोकर मदद की गुहार लगाई। इस बीच सांसद डॉ. एसटी हसन ने महिला को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। 

Share this Video

मुरादाबाद के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने आशा वर्करों का रोते-बिलखते हुए वीडियो सामने आया है। दरअसल दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में जिला स्तरीय मीटिंग चल रही थी। जिसमे डीएम एसएसपी सहित जनपद भर के विधायक और सांसद डॉ एसटी हसन भी मौजूद थे। दोपहर बाद जैसे ही मीटिंग खत्म हुई और सभी लोग होल से बाहर आने लगे तो तभी वहां पर दर्जनों महिला आशा वर्कर पहुँच गई।

डीएम शेलेन्द्र सिंह के सामने रोते-बिलखते हुए कुंदरकी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा उनके साथ कि जा रही अभद्रता का बखान कर दिया। हॉल के गेट पर कई विधायक और मुरादाबाद सीएमओ एम सी गर्ग भी महिला आशा वर्करों की हालत देख कर सकते में आ गए और डीएम ने यहां तक कह दिया कि जो आरोपी बताया जा रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सपा सांसद डॉ एसटी हसन रोती हुई आशा वर्कर के सिर पर हाथ फिरा कर सांत्वना देते हुए कैमरे में कैद हुए। मौके पर मौजूद आशा वर्करों ने कुंदरकी स्वाथ्य केंद्र प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए है।

Related Video