BHU के आयुर्वेद संकाय में जल्द शुरू होगी नाड़ी परीक्षा OPD, प्राचीन चिकित्सा पद्धति को मिलेगा बढ़ावा 

बीएचयू में जल्द ही नाड़ी परीक्षा की ओपीडी शुरू की जाएगी। इसको लेकर केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस घोषणा के बाद आयुर्वेद चिकित्सा को विस्तार मिलेगा। 

Share this Video

बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में अब जल्द ही नाड़ी परीक्षा की ओपीडी शुरू हो जाएगी। क्रिया शारीर विभाग बीएचयू से भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। भारत सरकार ने इसका गजट भी जारी कर दिया है। केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद आयुर्वेद चिकित्सा का चेहरा ही बदल जाएगा। इससे जहां भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा मिलेगा और वहीं रोगियों के रोग का सही और सटीक निदान भी होगा।
बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर वैद्य सुशील कुमार दुबे ने केंद्र सरकार को नाड़ी परीक्षण की ओपीडी शुरू करने का प्रस्ताव आयुष मंत्रालय को दिसंबर 2019 में भेजा था। इसके बाद मंत्रालय ने इस प्रस्ताव की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2020 में भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद को अध्ययन व क्रियान्वयन करने के लिए भेज दिया था।

Related Video