माफिया अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर होगा पीएम आवास निर्माण, CM योगी करेंगे शिलान्यास

अब माफिया से खाली करवाई गई सरकारी जमीनों पर गरीबों के लिए सस्ते घर बनाने का काम योगी सरकार करने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रयागराज (Prayagraj) से होने जा रही है। यहां माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से पिछले साल 13 सितंबर को खाली करवाई गई सरकारी जमीन पर सरकार गरीबों के लिए आवास बनाने जा रही है। आगामी 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी माफिया अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पीएम आवास निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे।

/ Updated: Dec 23 2021, 08:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने बीते साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में माफिया और अपराधियों (Criminals) के खिलाफ दमदार कार्रवाई की है। यूपी में संगठित अपराध की कमर तोड़ने का काम योगी सरकार ने किया है। मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद (Atiq ahmad) जैसे माफिया के कब्जे में पड़ी करोड़ों की सरकारी जमीन का खाली कराया है। इन दोनों के काले साम्राज्य को नेस्तनाबूद करने का अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) के निर्देश पर यूपी में चला है। अब माफिया से खाली करवाई गई सरकारी जमीनों पर गरीबों के लिए सस्ते घर बनाने का काम योगी सरकार करने जा रही है। इसकी शुरुआत प्रयागराज (Prayagraj) से होने जा रही है। यहां माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से पिछले साल 13 सितंबर को खाली करवाई गई सरकारी जमीन पर सरकार गरीबों के लिए आवास बनाने जा रही है। आगामी 26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी माफिया अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पीएम आवास निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे।

CM योगी का वादा- माफिया के कब्जे से खाली जमीन पर  बनेगा गरीबों  का घर
अगले डेढ़ साल में इस जमीन पर बेघर गरीबों को सरकार सस्ते आवास देने का अपना वादा पूरा कर लेगी।इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। दीपावली के पहले शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम का शिलान्यास कराने की तैयारी भी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की थी कि माफिया के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए घर बनेगा। अब उनके निर्देश पर अब अमल होना भी शुरू हो गया है।

खाली करवाई गई भूमि पर 6 करोड़ की लागत से गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनेंगे
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लूकरगंज में बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन, जिसकी कीमत करोड़ों में है, पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू की है। इसके लिए पीडीए ने टेंडर भी कर दिए हैं।पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान के मुताबिक, शासन की मंशा के अनुरूप माफिया अतीक अहमद से खाली करवाई गई इस भूमि पर 6 करोड़ की लागत से गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनेंगे।

एक फ्लैट 34.09 वर्ग मीटर का होगा, लागत 7 लाख रु., 3.5 लाख ही देना होगा
एक फ्लैट का एरिया 34.09 वर्ग मीटर होगा और इसकी लागत करीब 7 लाख रुपये होगी।लेकिन योजना में चयनित व्यक्ति को साढ़े तीन लाख ही देना होगा, जबकि साढ़े तीन लाख सरकार सब्सिडी के रूप में लौटा देगी। मल्टी स्टोरी इस बिल्डिंग में सामुदायिक भवन, बच्चों के लिए पार्क जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। 28 अक्टूबर को टेंडर खुलेगा और दीपावली के पहले इस योजना का शिलान्यास करा लिया जाएगा।  एक से डेढ़ साल में लोगों को आवास मुहैया करा दिए जाएंगे।