काशी की जनता को PM मोदी का अभिवादन, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी की सड़कों पर एक व्यक्ति से एक पगड़ी और दुपट्टा स्वीकार किया। प्रधानमंत्री की कार एक संकरी गली से गुजरी जिसमें लोगों की भीड़ नारे लगाते हुए उनका अभिवादन कर रही थी। वहीं एक समर्थक ने उन्हें पगड़ी और माला चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनकी सुरक्षा ने उस व्यक्ति को वापस पकड़ने की कोशिश की, तो प्रधानमंत्री ने व्यक्ति का अभिवादन स्वीकार किया।

/ Updated: Dec 13 2021, 02:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन के लिए बनारस में हैं। आज वो पूरा दिन यहां कई सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बनने वाले हैं। पीएम सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था। पीएम ने यहां काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया. बता दें कि विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का आज उद्घाटन हो रहा है। यहां एक खास दरवाजा बनाया जा रहा है, यह दरवाजा उस विश्वनाथ कॉरिडोर का द्वार खोलता है जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार किया जनता का अभिवादन 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी की सड़कों पर एक व्यक्ति से एक पगड़ी और दुपट्टा स्वीकार किया। प्रधानमंत्री की कार एक संकरी गली से गुजरी जिसमें लोगों की भीड़ नारे लगाते हुए उनका अभिवादन कर रही थी। वहीं एक समर्थक ने उन्हें पगड़ी और माला चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनकी सुरक्षा ने उस व्यक्ति को वापस पकड़ने की कोशिश की, तो प्रधानमंत्री ने व्यक्ति का अभिवादन स्वीकार किया।

राज्यपाल आनंदीबेन और CM योगी ने की मोदी की अगवानी 

वाराणसी पहुंचने पर हर्वाअड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मोदी की अगवानी की। हवाईअड्डे से मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर पहुंचे। जहां काल भैरव मंदिर में दर्शन कर मोदी ने योगी के साथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवनों का मुआयना किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।’’ 

PM Modi in Kashi: मां गंगा की गोद में डुबकी, भगवान सूर्य को अर्घ्य, बाबा के अभिषेक को हाथ में जल, देखें Photos
 

Read more Articles on