पीएम मोदी ने किया उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य योजना का शुभारंभ, लाभार्थी सिकरौल निवासी प्रमिला देवी से संवाद 

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सिकरौल निवासी लाभार्थी प्रमिला देवी से संवाद किया। 

/ Updated: Jul 30 2022, 05:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उज्जवल भविष्य-उज्जवल भारत योजना का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में हुआ जहां प्रधानमंत्री को लोगों ने लाइव सुना और सिकरौल वार्ड की रहने वाली प्रमिला देवी से प्रधानमंत्री ने संवाद भी किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रमिला का हाल-चाल पूछा और कहा काशी बदल रहा है।

प्रमिला से संवाद की शुरुआत हुई तो प्रमिला ने बताया कि वह सिकरौल की रहने वाली है और उसके चार बच्चे हैं। उनकी मकान में ही एक किराना की दुकान है जिसके सामने एक बिजली का खम्भा वर्षों से था जिसपर इतने कनेक्शन थे कि हमेशा डर बना रहता था। बिजली के तारों के अंडरग्राउंड होने के बाद वहां से खंभा हटा दिया गया जिससे अब किसी तरह का डर नहीं है और घर भी खूबसूरत हो गया। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ आप का घर ही नहीं काशी भी दिन प्रतिदिन सुन्दर हो रही है। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम कौशल राज शर्मा, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।