PM मोदी ने मंच से किया यूपी की जनता से विकास का वादा, कहा- 10 मार्च के बाद और तेज होगा रोजगार देने का काम

वाराणसी में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद भीड़ से यूपी में डबल इंजन की सरकार लाने की अपील की तो वहीं यह भी बताया कि सरकार में आने के बाद क्या-क्या होगा।

Share this Video

उत्तर प्रदेश में आज सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। यूपी के सियासी भविष्य के लिए आज आखिरी दिन तमाम दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद भीड़ से यूपी में डबल इंजन की सरकार लाने की अपील की तो वहीं यह भी बताया कि सरकार में आने के बाद क्या-क्या होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि 10 मार्च के बाद हर गरीब को पक्के घर देने का अभियान और तेज होगा। 10 मार्च के बाद उज्ज्वला योजना के तहत गरीब को गैस कनेक्शन देने का काम और तेज होगा। 10 मार्च के बाद रोजगार देने का काम और तेज होगा। 10 मार्च के बाद नए पुल और सड़कें, महिला सशक्तिकरण पर ढेर सारा काम किया जाएगा। ... और ये जो मुठ्ठी भर अपराधी हैं उनको खत्म करने का काम किया जाएगा।

Related Video