पीएम मोदी काशी वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, रुद्राक्ष सेंटर में कुलपति और अध्यापकों से होगी मुलाकात

पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर लगातार तैयारी जारी है। वह अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ सिगरा स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित। 

/ Updated: Jul 07 2022, 01:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से दोबारा योगी सरकार की वापसी और 100 दिन पूरे होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में आज यानी 7 जुलाई को पहला दौरा होगा। पीएम अपने दौरे में 1774.34 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम सबसे पहले अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे  फिर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ सिगरा स्टेडियम में बीस हज़ार से अधिक की जनसभा को करेंगे संबोधित। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे, यहां करीब 20 बच्चों से संवाद भी करेंगे। इस मेगा किचन में एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकाया जा सकता है। वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के लोगों का जीवन सरल और सुगम हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ऐसी ही पूरी हो चुकी 553.76 करोड़ रुपये की 30 योजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनता के लिए 1220.58 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।