मासूम से दरिंदगी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार कर शांत बैठ गई पुलिस, 5 दिन बाद पीड़िता बोली- 'एक नहीं 3 लोग थे'

 सोशल मीडिया पर मासूम पीड़िता का एक बयान तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक आरोपी नहीं बल्कि इस दरिंदगी की घटना को अंजाम देने में 3 आरोपियों के होने की पुष्टि कर रही है। इस बयान के सामने आने के बाद अब पुलिस की थ्योरी पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। 

/ Updated: Mar 22 2022, 04:37 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: भगवान श्री राम की नगरी कही जाने वाली अयोध्या में बीते 17 मार्च को एक 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया था। घटना से सड़कों पर आक्रोश पैदा होता, उससे पहले ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया। चंद घंटों में हुई इस कार्रवाई के बाद एक तरफ पुलिस अपनी पीठ थपथपाने पर जोर दे रही थी। वहीं, अयोध्या की महिलाओं और सामाजिक संगठनों ने सड़कों पर आक्रोश जाहिर करना शुरू कर दिया। सड़कों पर मांग उठने लगी कि आरोपी को जेल नहीं फांसी दी जाए। 

पुलिस की जेल भेजने वाली कार्रवाई के खिलाफ चल रहे महिलाओं के आंदोलन को एक बार फिर जोर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर मासूम पीड़िता का एक बयान तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक आरोपी नहीं बल्कि इस दरिंदगी की घटना को अंजाम देने में 3 आरोपियों के होने की पुष्टि कर रही है। इस बयान के सामने आने के बाद अब पुलिस की थ्योरी पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। 

पीड़िता के इस बयान के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। लोगों का कहना है कि घटना को इतना समय बीतने के बाद भी पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांत बैठी रही, पुलिस अपने छानबीन तेज करते हुए अभी तक तीन आरोपी होने का खुलासा क्यों नहीं कर पाई। 

पीड़िता के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जब स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर से बात की गई तो वे मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। उन्होंने इस वीडियो को लेकर क्या कुछ कहा आइए सुनाते हैं। हालांकि, इस मामले से राजनीति भी पूरी तरह सक्रिय हो गयी है। सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने सरकार से परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देंने की मांग की है।