उन्नाव में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां हुई तेज, SPG ने अपनी सुरक्षा के घेरे में लिया कार्यक्रम स्थल

उन्नाव के पुरवा विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे । शाम करीब 3:00 बजे एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से पीएम जनसभा स्थल पहुंचेंगे । पीएम की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेतृत्व ने ताकत झोंक दी है। वहीं एसपी व पुलिस के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा के घेरे में ले लिया है।

Share this Video

उन्नाव: PM मोदी की जनसभा को लेकर बीजेपी नेतृत्व ने सारी ताकत झोंक दी है। जनसभा में एक लाख से अधिक की भीड़ जुटाने का दावा बीजेपी कर रही है। जनसभा स्थल को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में लिया है। 3 लेयर की PM की सुरक्षा रहेगी। कार्यक्रम स्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। IB व LIU भी अलर्ट मोड़ पर है । 

उन्नाव के पुरवा विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे । शाम करीब 3:00 बजे एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से पीएम जनसभा स्थल पहुंचेंगे । पीएम की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेतृत्व ने ताकत झोंक दी है। वहीं एसपी व पुलिस के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा के घेरे में ले लिया है। पीएम के मंच के आसपस की किसी की भी एंट्री को बैन कर दिया गया है। PM की सुरक्षा के मानकों के तहत वाटर प्रूफ मंच तैयार किया जा रहा है। भाजपा से पुरवा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह के समर्थन में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मंच पर जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे । बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। वही पीएम के साथ मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Related Video