दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया प्रतिबंध मांस, देर रात पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हुए फरार

कुछ दिन पूर्व कांठ थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं दूसरा मामला मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग से सामने आया गया। जहां पर प्रतिबंधित पशु की हत्या कर एक घर में उसके शव घर में में पाया गया है।
 

/ Updated: Mar 15 2022, 03:06 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में  प्रतिबंधित पशु की हत्या की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी मुरादाबाद में प्रतिबंधित पशुओं का कटान की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पूर्व कांठ थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं दूसरा मामला मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग से सामने आया गया। जहां पर प्रतिबंधित पशु की हत्या कर एक घर में उसके शव घर में में पाया गया है।

जनपद मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं अपराधी दिन प्रतिदिन प्रतिबंधित पशु की तस्करी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं कुछ ही दिन पूर्व का थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या का मामला सामने आया था यह मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ परंतु दूसरा मामला मुरादाबाद की गलसहीद थाना क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग से सामने आया है जहां पर प्रतिबंधित पशु की तस्करी करके शव को एक घर में छुपा रखा था जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के शव को पकड़ लिया प्रतिबंधित पशु की हत्या करने वाले मौके से फरार हो गए तो वही मौके पर गलशहीद पुलिस के साथ सीओ कटघर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है तो वही मौके पर पहुंचे सीओ कटघर आशुतोष तिवारी का कहना है कि।थाना गलशहीद में प्रतिबंधित मास की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने रेट की है। और प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है।अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही। अभी आरोपियों के नाम संज्ञान में नहीं आए हैं। पुलिस जांच कर रही है। जांच में जो भी आरोपी सामने आएंगे उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।