राजभर ने बीजेपी को दी चेतावती, कहा- टेनी को नहीं किया बर्खास्त, तो प्रदेश में होगा बड़ा आंदेलन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर किसान हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने साफतौर पर कहा है कि नरसंहार एक सुनियोजित साजिश थी। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। अजय मिश्रा टेनी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं, पीएम को तत्काल अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा लेना चाहिए।

Share this Video

लखनऊ: अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) ने बुधवार को एक समारोह में अपना आपा खो दिया और इस दौरान मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसको लेकर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई हैं। ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने आजय मिश्र टेनी को बार्खस्त करने की मांग करते हुए बोला कि लखीमपुर खीरी हिंसा केस में एसआईटी ने साफ कर दिया कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाना हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश थी। इसके बाद सत्ता पक्ष पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। लोकसभा में भी हंगामा मच गया। 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लखीमपुर किसान हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने साफतौर पर कहा है कि नरसंहार एक सुनियोजित साजिश थी। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। अजय मिश्रा टेनी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं हैं, पीएम को तत्काल अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा लेना चाहिए।

पत्रकारो पर भड़के थे टेनी

बुधवार को लखीमपुर कांड (Lakhimpur kheeri khand) में बेटे आशीष मिश्रा को लेकर सवाल पूछा गया तो वह पत्रकारों पर ही भड़क गए और उन्हें गालियां तक दे डालीं। मौके पर मौजूद एक टीवी पत्रकार के हाथों से उन्होंने माइक झपट लिया और फोन बंद करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में एक बेकसूर व्यक्ति को फंसाया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। दरअसल एक टीवी चैनल के पत्रकार ने मंत्री अजय मिश्रा टेनी से उनके बेटे पर बढ़ाई गई धाराओं को लेकर सवाल पूछा था। 

पत्रकारों को मारने दौड़े टेनी

इस पर वह भड़क गए और माइक झपट लिया। यही नहीं गालियां देते हुए फोन बंद करने के लिए कहा। मंत्री की पत्रकारों से तीखी बहस हुई। उन्होंने पूछा कि आखिर हमसे क्या जानना चाहते हो? एसआईटी ने धाराएं बढ़ाईं तो उनसे पूछो जाकर...चार्जशीट लग गई क्या? इसके बाद वह एक पत्रकार को मारने के लिए भी दौड़ते हैं। मंत्री का यह 'कारनामा' अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बता दें कि मंगलवार को ही लखीमपुर खीरी कांड की एसआईटी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पूरी घटना कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश बताया गया है। इसके साथ ही आशीश मिश्रा और अन्य लोगों पर कुछ और गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। 

Lakhimpur Violence: पत्रकारों के सवालों पर भड़के अजय मिश्रा, गाली देते हुए मारने दौड़े टेनी... वीडियो वायरल

Related Video