'रामराज्य बैठे त्रैलोका, हरषित भये गए सब लोका', देखिए कैसे राममय हो गई है पूरी अयोध्या

वीडियो डेस्क। अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास से पूर्व ही पूरा शहर भगवान राम के रंग में सराबोर है। भजन-कीर्तन व अन्य माध्यमों से लोग अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास से पूर्व ही पूरा शहर भगवान राम के रंग में सराबोर है। भजन-कीर्तन व अन्य माध्यमों से लोग अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं। अयोध्या के रॉकबैंड, चैकमार्क बैंड भक्तिमय प्रस्तुति दी। पूरा देश अब इंतजार कर रहा है भव्य मंदिर बनने का। राम के राज्य का और नींव के साथ ही राम लला के मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। 

Related Video