फिल्म RRR के प्रमोशन के लिए काशी पहुंची टीम, गंगा विहार से लेकर आरती तक का लिया आनंद

वीडियो डेस्क।  RRR के प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली(SS Rajamouli), एक्टर जूनियर एनटीआर(Junior NTR) और राम चरन (ram charan) इस समय वाराणसी में हैं। तीनों नामचीन बजड़े पर सवार होकर गंगा विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्द गंगा आरती में शामिल हुए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। RRR के प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली(SS Rajamouli), एक्टर जूनियर एनटीआर(Junior NTR) और राम चरन (ram charan) इस समय वाराणसी में हैं। तीनों नामचीन बजड़े पर सवार होकर गंगा विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्द गंगा आरती में शामिल हुए। आपको बता दें कि फिल्म राइज़ रौर रिवोल्ट 25 मार्च को रिलीज़ होनी है, जिसका बजट 550 करोड़ से अधिक है।RRR के लीड एक्टर व डायरेक्टर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। एस एस राजामौली, रामचरण, एक्टर एनटी रामाराव जूनियर गंगा सेवा निधि के प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर ने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन कराया। 

Related Video