गोरखनाथ मंदिर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, बाबा गोरखनाथ के पूजन के बाद ब्रह्मलीन समाधि पर लिया आशीर्वाद

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले सोमवार को उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। 

/ Updated: Mar 22 2022, 11:59 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इससे पहले सोमवार को उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। वह चार दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वाले संवादों को सामाजिक समरसता से ही दूर किया जा सकता है। स्वंयसेवक ही भेदभाव को समाज से दूर कर सकते हैं। 

समाज को एक सूत्र में पिरोने का दिया मंत्र 
गोरखपुर पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सोमवार को गोरक्ष प्रांत के अलग-अलग जनपदों से आए हुए 54 प्रचारकों को समाज को एक सूत्र में पिरोने का मंत्र दिया। वह सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग संवाद कार्यक्रमों का हिस्सा रहें। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि समाज को सभी विकारों से मुक्त कर समरसता भाव और सामाजिक परिवेश तैयार करना है।