वाराणसी घराने के शहनाई वादक और जय श्रीराम के नारे, गाजीपुर में कुछ यूं हुआ RSS प्रमुख मोहन भागवत का स्वागत

वीडियो डेस्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गाजीपुर के जखनिया तहसील स्थित हथियाराम मठ में पहुंचे।  जहां पर उन्होंने साढ़े आठ सौ  साल पूर्व से विराजमान बुढ़िया माई का मत्था टेका और विधिवत पूजन अर्चन किया।  इसके बाद मठ परिसर के अंदर स्थित अन्य मंदिरों में भी पूजा की गई। 

/ Updated: Mar 23 2022, 05:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गाजीपुर के जखनिया तहसील स्थित हथियाराम मठ में पहुंचे।  जहां पर उन्होंने साढ़े आठ सौ  साल पूर्व से विराजमान बुढ़िया माई का मत्था टेका और विधिवत पूजन अर्चन किया।  इसके बाद मठ परिसर के अंदर स्थित अन्य मंदिरों में भी पूजा की गई। भागवत के स्वागत के लिए कन्याओं के द्वारा जय श्रीराम के नारे का उद्घोष किया गया। वहीं कार्यक्रम के स्वागत के लिए वाराणसी घराने के शहनाई वादकों ने अपने शहनाई से कई तरह के धुन छोड़कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मोहन भागवत ने मठ परिसर के अंदर ध्वज पूजन भी किया।