ओबीसी और दलितों को साथ जोड़ने के लिए RSS ने की नए अभियान की शुरुआत, संघ प्रचारक ने विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार गुरुवार को दलित महिलाओं के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेका और विधिवत दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ का दरबार सभी जाति धर्म के लोगों के लिए है। 

/ Updated: Mar 31 2022, 04:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार गुरुवार को दलित महिलाओं के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेका और विधिवत दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ का दरबार सभी जाति धर्म के लोगों के लिए है। बाबा विश्वनाथ किसी भी जाति और धर्म में भेदभाव नहीं करते हैं। आज काशी विश्वनाथ धाम से पूरे देश को समरसता और समानता का संदेश जा रहा है। 

ओबीसी और दलितों के साथ पहुंचे विश्वनाथ धाम
ओबीसी और दलितों के साथ लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत की संस्कृति ही मानव जाति और मानवता की समरक्षक और पालक है। अब गांव गांव से चलो विश्वनाथ के दरबार का नारा गूजेगा और दलित, जनजातीय समाज समाज अयोध्या काशी और मथुरा दर्शन पूजन को निकलेगा और देश की संस्कृति को दुनिया में प्रसारित करेगा।

विधि विधान से किया दर्शन पूजन
भारत में भले ही सविधान ने दलित समाज को मंदिर में प्रवेश की आजादी दी हो, लेकिन कोई न उनको प्रेरित कर पाया और न ही उनका संकोच खत्म कर पाया। रामपंथ और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में भारत के इतिहास में समानता, बंधुत्व और प्रेम की क्रांति बाबा विश्वनाथ धाम से पूरी दुनिया में एक संदेश गया की मुसह, धरकार के साथ अन्य दलित समाज की महिलाओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में आरएसएस वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के साथ मंदिर में प्रवेश किया और विधि विधान से दर्शन पूजन किया।