सपा नेताओं के घर हुई छापेमारी का संजय निषाद ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव और जैनेंद्र यादव, सपा प्रवक्ता राजीव राय और के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। इन छापों पर बोलते हुए निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि इनकम टैक्स की भ्रष्टाचारियों पर हुई कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं। 

/ Updated: Dec 19 2021, 01:10 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में एक तरफ राजनीतिक दलों में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav 2022) से पहले सियासी उठापटल मची हुई है। वहीं, शनिवार को आयकर विभाग (Income tax department) ने सपा नेताओं (SP leaders) के घरों में एक साथ छापेमारी (Raid) करके खलबली मचा दी। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव और जैनेंद्र यादव, सपा प्रवक्ता राजीव राय और के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। इन छापों पर बोलते हुए निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि इनकम टैक्स की भ्रष्टाचारियों पर हुई कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं। 

संजय निशाद ने किया समर्थन
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Samjay nishad) ने उत्तरप्रदेश में रविवार बीजेपी छह स्थानों से अलग अलग जन विश्वास यात्रा शुरू करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अकबर पुर से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। आयकर विभाग के छापों पर बोलते हुए निषाद पार्टी (Nishad Party) अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि इनकम टैक्स की भ्रष्टाचारियों पर हुई कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं। हम सरकार के साथ हैं। ये वही भ्रष्टाचारी हैं जो निषादों का उत्पीड़न करते रहे हैं।

सपा नेताओं के घर छापेमारी
शनिवार सुबह आयकर विभाग ने अचानक सपा नेताओं के घरों में छापेमारी शुरू कर दी। मऊ में राजीव राय के घर के साथ लखनऊ स्थित अंबेडकर पार्क के पास बने जैनेंद्र यादव  के आवास पर भी छापेमारी की गई। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के 'फाइनेंसरों' के आवासों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में सुबह छापा मारा था। वाराणसी से विभाग की टीम सुबह 7 बजे पहुंच गई थी। छापे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता राजीव राय के घर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। बता दें कि जैनेंद्र यादव अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD) हैं।