काशी के संत समाज ने BJP के आगे रखी बड़ी मांग, कहा- मां गंगा के तट पर हो शपथ ग्रहण समारोह

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी से बड़ी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में आने वाली बीजेपी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह काशी में मां गंगा के तट पर होना चाहिए।

Share this Video

वाराणसी: अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पार्टी से बड़ी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में आने वाली बीजेपी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह काशी में मां गंगा के तट पर होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी अगर संवैधानिक बाध्यता न हो तो शपथ ग्रहण समारोह काशी विश्वनाथ परिसर में करें। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर शपथ ग्रहण समारोह न हो तो कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित करें जिससे लोगों के बीच एक बड़ा और अच्छा संदेश जाए। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि चुनावी रैलियों के बीच जिस तरह से 20 फीसदी ने माहौल बनाने का प्रयास किया, ऐसे कार्यक्रमों से उनको बड़ा जवाब मिलेगा।

Related Video