काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का खास निमंत्रण पत्र देख‍िए

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के निमंत्रण कार्ड में मुगलों के हाथों मंदिर को तोड़ने से लेकर काशी विश्वनाथ धाम के आधुनिक रूप का जिक्र है। यह निमंत्रण कार्ड काशी विश्वनाथ मंदिर की ऐतिहासिकता को समेटे हुए है।

/ Updated: Dec 11 2021, 05:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम (Kashi viswanath corridor) का लोकार्पण (launching) 13 दिसम्बर को होने वाला है। लोकार्पण में 500 संतों के अलावा देश से 2,500 से ज्यादा मेहमान (guest) शामिल होंगे। अखिल भारतीय संत समिति (All India Sant Samiti) के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ( National General Secretary Swami Jitendranand) के पास जब आमंत्रण कार्ड (invitation card) पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। आपको बता दें आमंत्रण कार्ड में मंदिर के इतिहास का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। जिसमें अहिल्याबाई होल्कर से लेकर मुगलों द्वारा इस पावन स्थल को भारी क्षति पहुंचाए जाने तक का जिक्र है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान का भी इसमें वर्णन है।

जाने कैसे डिजाइन है कार्ड
दो कार्ड के इस निमंत्रण पत्र पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) की फोटो के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (CM Yogi Aditiyanath) की भी फोटो लगी है साथ ही दिव्य काशी भव्य काशी के साथ ही इस पर काशी विश्वनाथ धाम की भी फोटो लगी है। आपको बता दें इस कार्ड में काशी विश्वनाथ धाम परिसर का भी नक्शा बना हुआ है।

अपनी सोच से ही दिलों पर राज करते हैं मोदी
अखिल भारतीय संत समिति ( All India Sant Samiti) के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ( National General Secretary Swami Jitendranand) ने कहा कि गुलामी के निशानों को मिटाने की इसी अदा के कारण प्रधानमंत्री प्रत्येक भारतीय के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने कहा सिर्फ विकास ही नहीं हम धार्मिक सभ्यता और संस्कृति से भी दुनिया के सामने हम सिर उठा के जी सके इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री काम करते हैं। साथ ही हमारे जीवन में सिर्फ रोटी कपड़ा और मकान ही नहीं सम्मान भी जीवन का हिस्सा है चाहे ये धार्मिक हो या आर्थिक इन विषय पर सोचने के कारण ही हमारे प्रधानमंत्री हमारे दिलों पर राज करते हैं।