राकेश टिकैत ने कहा- देश में बदलाव की जरूरत के बीच होगी हल क्रांति, सरकार देश के इतिहास को ही खत्म करना चाहती

किसान नेता राकेश टिकैत के तेवर एक बार फिर सख्त दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश में बदलाव की जरूरत है। सरकार इतिहास को ही खत्म करना चाहती है। 

/ Updated: Sep 05 2022, 04:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। इस धरने में किसान नेता राकेश टिकैत भी सैकड़ों ट्रैक्टरों के काफिले के साथ समर्थन करने पहुंचे। इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब देश में बदलाव की जरूरत है और देश में हल क्रांति होगी। सरकारी हमारे इतिहास को खत्म करना चाहती है इसे बचाए रखना होगा, इसके लिए एक बड़ा आंदोलन करना होगा। हम इस लड़ाई में जनता के साथ हैं। 
इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्रीय मंत्री अजय टेनी का नाम ना लेते हुए उस पर भी निशाना साधा। उनके द्वारा कहा गया कि यदि किसान कुछ बोलते हैं तो उन पर मुकदमा हो जाता है। हालांकि मंत्री गाली दे तो उनको प्रवचन समझा जाता है। मौजूदा समय में बीजेपी का एक ताबीज लगा लो, फिर कही घूमो। भाजपा सबको अपनी पार्टी में शामिल कर रही है, यहां भी सरकारी संगठन बने हुए है। देश के इतिहास को खत्म करना चाहते है, कोर्स भी अपने हिसाब से पढ़ना चाहते है।इतिहास बचाए रखना है तो आंदोलन करना पड़ेगा। देश मे हल क्रांति होगी।हम इस लड़ाई में जनता के साथ है।