रायबरेली में स्मृति ईरानी के सामने लगे 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे, देखें वीडियो

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद जब जनसभा को संबोधित करके वापस अपनी गाड़ियों की तरफ बड़ी तब वहां मौजूद आशा बहुओं ने लड़की हूं लड़ सकती हूं यह नारा लगाते  ही स्मृति ईरानी भड़क गई। साथ ही कहा कि कांग्रेसी लोग इस कार्यक्रम में क्या कर रहे हैं। 

Share this Video

रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) द्वारा दिया गया नारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' असर दिखाने लगा है। आज रायबरेली में जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti irani) यहां पहुंची तो यहां प्रदर्शन कर रही आशा बहुओं ने यही नारा लगा दिया। जिससे मंत्री नाराज हो गई। दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उसी समय आशा बहुओं ने लड़की हूं लड़ सकती हूं नारा लगा दिया। इस पर स्मृति ईरानी ने महिलाओं को कांग्रेसी बताया। वहीं महिलाओं ने कांग्रेस (Congress) को समर्थन करने की बात कही है।

आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद जब जनसभा को संबोधित करके वापस अपनी गाड़ियों की तरफ बड़ी तब वहां मौजूद आशा बहुओं ने लड़की हूं लड़ सकती हूं यह नारा लगाते ही स्मृति ईरानी भड़क गई। साथ ही कहा कि कांग्रेसी लोग इस कार्यक्रम में क्या कर रहे हैं। इस बारे में महिला से बात किया गया तो महिला ने कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं इस नारे से आखिर क्यों भड़की केंद्रीय मंत्री हम तो इस कार्यक्रम में आए थे लेकिन अब जब सांसद महोदय को हम आशा बहुओं पर भरोसा ही नहीं कि हम भाजपा के साथ हैं तो ठीक है हम कांग्रेसी ही सही लेकिन इस नारे का समर्थन करते हैं। 

साथ ही आशा बहुओं ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर सांसद महोदय से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आए थे जहां से कार्यक्रम को समाप्त कर जनसभा से बाहर निकल रही थी आशा बहुओं ने लड़की हूं लड़ सकती हूँ। नारा लगा दिया इस नारे से केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं को कांग्रेसी कह डाला।

Related Video